जोधपुर, 13 जुलाई 2024 – आज एम्स जोधपुर में एफ़एफ़आई ब्लड डोनर ग्रुप द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एफ़एफ़आई ग्रुप के आदर्श शर्मा ने बताया कि इस शिविर का आयोजन रक्त की कमी को देखते हुए किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि एफ़एफ़आई ब्लड डोनर ग्रुप समय-समय पर ऐसे कैंप आयोजित करता रहता है।
आज के रक्तदान शिविर में जोधपुर के मयंक जेसीपी के स्टाफ ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस ब्लड कैंप में 30 से अधिक ब्लड डोनर्स ने रक्तदान किया। इस प्रयास से जरूरतमंद मरीजों की मदद की जाएगी और रक्त की कमी को पूरा किया जाएगा। #BloodCamp #Jodhpur #FFOI #MAYANJCP
एफएफओआई ब्लड डोनर ग्रुप के इस सराहनीय कदम की सभी ने प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन होता रहेगा ताकि रक्त की कमी को दूर किया जा सके।