जोधपुर। श्री जैन शवेताम्बर मूर्ति पूजक तपागछ संघ के तत्वावधान में चातुर्मास आमत्रंण पत्रिका का विमोचन किया गया।
तपागच्छ संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि संघ सचिव उम्मेदराज रांका, विनोद कुमार मेहता, बलवंत राज खिवसरा, हनुमान चंद तातेड़, रिकबराज बोहरा, दीपक सिंघवी, आलोक पारख, महेंद्र बोरा आदि सदस्यों द्वारा विमोचन किया गया।