जोधपुर। जॉयंट्स ग्रुप ऑफ रॉयल लेडीज जोधपुर की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है।
नई कार्यकारिणी में निरूपा पटवा को अध्यक्ष, ममता चोरडिया सचिव, संगीता कुम्भट को कोषाध्यक्ष, गीतिका जांगिड वाइस प्रेसिडेंट इंटरनल, मानसी शाह कोवाइस प्रेसिडेंट एक्सटर्नल बनाया गया। इस दौरान पूरी कार्यकारिणी को शपथ भी दिलाई गई। मुख्य अतिथि विनोद सिंघवी एवं विशिष्ट अतिथी सुशील धारीवाल ने राजस्थान प्रभारी देवेंद्र गेलड़ा को जॉयंट्स रत्न से सम्मानित किया और सेंट्रल कमेटी के सदस्य सोहन भूतरा ने माला पहनाई।