जोधपुर। जोधाणा धर्मार्थ सेवा संस्थान द्वारा आयोजित होने वाली बाबा परशुराम महादेव पैदल यात्रा के बैनर का विमोचन शनिवार को किया गया। पैदल यात्रा 28 जुलाई को जोधपुर से रवाना होगी।
संस्थान के प्रवक्ता जयसिंह कच्छवाहा ने बताया कि पिछले 27 वर्षों से यह पैदल यात्रा हर वर्ष निकाली जा रही है। इसमें शामिल होने वाले भक्तों के लिए भोजन व चाय-पानी की व्यवस्था संस्थान द्वारा नि:शुल्क की जाती है। हर वर्ष की भांति जोधपुर से लेकर परशुराम महादेव मंदिर तक की यात्रा का शुभारंभ श्रावण वदी सातम पर 27 जुलाई को होगा। शोभायात्रा 27 जुलाई को सायं छह बजे शिव मन्दिर बनावता का बेरा, चैनपुरा से संघ के अध्यक्ष शंकरलाल कच्छवाहा द्वारा पूजा-अर्चना के बाद रवाना किया जाएगा। विभिन्न मार्गों से होते हुए लाल सागर स्थित हनुमानजी के मन्दिर पर पहुंचेगी। यहां रात्रि को भक्ति संगीत संध्या का आयोजन रखा गया है। इसके बाद अगले दिन सुबह यह यात्रा अगले पड़ाव के लिए रवाना होगी। विमोचन के अवसर पर जयसिंह कच्छवाहा, हरिनंदन कच्छवाहा, डॉ. आशीष कच्छवाहा, रजत कच्छवाहा, ललिता गहलोत, यामिनी चौहान, प्रियंका गहलोत, सोनिया कच्छवाहा, शिल्पा कच्छवाहा, जोगेनंदर गहलोत, चेरी गहलोत उपस्थित थे।