जोधपुर। मुस्कान ग्रुप द्वारा महात्मा गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय नयापुरा परिसर में अनार, अमरूद, नींबू,आंवला, गुलाब, कनेर, गुलमोहर, नीम, चंपा, करंज, अशोक आदि विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम संयोजक बृजेश नेपालिया ने बताया कि इस अवसर पर निर्मल माथुर, अनिल माथुर, नरेन्द्र माथुर, डॉ आभा माथुर, अनु माथुर, पूनम भाटी, मीनाक्षी शर्मा, अंजु, बैजु परिहार, कुमोदिनी, अनिता रश्मि, शबनम, किशन सिंह, सुरेश, निदा, सफलता आदि उपस्थित रहे। सभी बच्चों को पर्यावरण संरक्षण एवं पौधों के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया गया तथा डॉक्टर आभा माथुर ने उन्हें शपथ दिलाई कि वह इन पौधों का समूह बनाकर लालन-पालन की जिम्मेवारी लेंगे तथा अपने परिवार एवं जानकार लोगों को वर्ष में प्रति व्यक्ति एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित करेंगे।