जोधपुर। कमला नेहरू नगर स्थित लक्की बाल निकेतन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के प्राथमिक वर्ग में शनिवार का दिन गतिविधियों भरा रहा।
कक्षा एक से तीन के विद्यार्थियों के लिए पौधारोपण गतिविधि आयोजित की गई। बच्चों को विद्यालय के उद्यान में पौधे लगाना, उनकी देखभाल करना व पेड़-पौधों के महत्व के बारे में बताया गया। कक्षा चार व पांच के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण पर अशोक उद्यान ले जाया गया। वहां विद्यार्थियों ने वन-महोत्सव पर पोस्टर बनाए एवं स्लोग लिखे। बच्चों ने योग द्वारा प्रकृति के नैसर्गिक सौंदर्य व पक्षियों के कलरव का सुखद अनुभव किया। वहीं कक्षा चार व पांच के नए विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए ऑरिंटेशन कार्यक्रम रखा गया जिसमें डॉ. अभिषेक ने बच्चों के बेहतर भविष्य व शैक्षणिक सत्र सेे अवगत कराया। अभिभावकों ने अपने विचार साझा किए। प्राथमिक वर्ग की समन्वयिका संजया चौधरी ने अभिभावकों को बच्चों के बेहतर शिक्षा व संस्कार देने के लिए आश्वस्त किया। विद्यालय के प्राचार्य कुलदीप सिंह राठौड़ ने बताया कि पर्यावरण संबंधी रोचक गतिविधियां बच्चों में प्रकृति के प्रति लगाव व पर्यावरण जागरूकता की भावना उत्पन्न करती है।
BreakingNews
#NewsUpdate
#Headline
#LiveUpdates
#TopStory
#TrendingNow
#JustIn
#DailyNews
#LatestNews #NewsAlert