जोधपुर। कायलाना तखतसागर की पहाडिय़ों के मध्य स्थित प्राचीन बिजोलाई बालाजी मंदिर में शनिवार को दूधेश्वरनाथ मठ गाजियाबाद के अंतराराष्ट्रीय प्रवक्ता महंत नारायणगिरी महाराज एवं नाग देवता मंदिर तेलवाड़ा के महंत जगदीशगिरी महाराज का बहुमान किया गया।
बिजोलाई बालाजी मंदिर के महामंडलेश्वर सोमेश्वरगिरी महाराज ने महंत नारायणगिरी महाराज एवं महंत जगदीशगिरी महाराज का माल्यार्पण कर बहुमान किया। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के प्रमुख महंतों का मंदिर प्रांगण में गुरु परिवार के सदस्यों ने भी पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत सत्कार किया। इसके बाद महंत नारायणगिरी एवं जगदीशगिरी महाराज ने बिजोलाई बालाजी मंदिर स्थित ब्रह्मलीन महंत किशनगिरी महाराज एवं बलवंतगिरी महाराज की समाधि स्थल पर पहुंचकर पूजा अर्चना की। महामंडलेश्वर सोमेश्वरगिरी महाराज के साथ महंत नारायणगिरी महाराज एवं जगदीशगिरी महाराज ने आश्रम का अवलोकन किया तथा मंदिर में मौजूद भक्तों को आशीर्वाद दिया।