जोधपुर, 14 जुलाई, 2024
जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-19 ट्रायल में रविवार को स्ट्रैंथ एवं कंडीशनिंग कोच लोकेंद्र सिंह आसोप एवं फिटनेस ट्रेनर निशांत गौड़ के निर्देशन में चयनित 179 खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट संपन्न हुआ।
इस ट्रायल के दौरान दोनों फिटनेस ट्रेनरों ने खिलाड़ियों के लिए विभिन्न प्रकार के टेस्ट आयोजित किए। इनमें 10 मीटर एक्सीलरेशन स्पीड टेस्ट, 20 एवं 40 मीटर स्पीड टेस्ट, तथा 1600 मीटर एंड्युरेंस टेस्ट शामिल थे। इन परीक्षणों के माध्यम से खिलाड़ियों की शारीरिक क्षमताओं का मूल्यांकन किया गया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष वरूण धनाड़िया ने जानकारी दी कि टेस्ट में चयनित हुए खिलाड़ियों की चार टीमें बनाई जाएंगी और सोमवार से 50-50 ओवर के मैच खेले जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य खिलाड़ियों को प्रतियोगी माहौल में खेलने का अनुभव प्रदान करना और उनकी खेल क्षमता को परखना है।
फिटनेस टेस्ट के दौरान सीनियर क्रिकेटर रविंद्र जावा, आतिश चौधरी, दीपक गौड़ एवं अन्य संगठन के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। एसोसिएशन के सचिव सुखदेव देवल ने बताया कि इन वरिष्ठ क्रिकेटरों की उपस्थिति ने युवा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें प्रेरित किया।
इस आयोजन ने यह सुनिश्चित किया कि खिलाड़ियों की फिटनेस स्तर को सही तरीके से आंका जाए और उन्हें आगे के खेल मुकाबलों के लिए तैयार किया जाए। फिटनेस टेस्ट के परिणामस्वरूप चयनित खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण और मार्गदर्शन मिलेगा, जिससे वे अपनी खेल प्रतिभा को और निखार सकें।
एसोसिएशन की इस पहल ने खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों में उत्साह का संचार किया है, और यह ट्रायल निश्चित रूप से जोधपुर के क्रिकेट के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।