-3.7 C
New York
Monday, January 20, 2025

जोधपुर में स्व. श्री धन्नाराम जी की पांचवीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

जोधपुर में स्व. श्री धन्नाराम जी की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के पास स्थित वीर तेजाजी मंदिर में आयोजित हुआ। इस पुनीत अवसर पर 350 यूनिट रक्त दान किया गया, जिससे अनेक ज़रूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकेगी।

विशाल योगदान और संस्थाओं का सहयोग

इस रक्तदान शिविर के आयोजन में कई संस्थाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। जोधपुर ब्लड डोनर के संस्थापक विशाल हिंदुस्तानी ने बताया कि पारस ब्लड बैंक, रोटरी ब्लड बैंक, एमडीएम ब्लड बैंक, और रॉबिनहुड आर्मी ने इस आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान किया। इन संस्थाओं के योगदान के बिना इस शिविर का सफल आयोजन संभव नहीं था।

सहयोग और समर्पण

रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं ने स्व. श्री धन्नाराम जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और इस आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। आयोजन समिति ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया और इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी करते रहने का संकल्प लिया।

इस आयोजन से यह स्पष्ट होता है कि जोधपुर के लोग सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और जरुरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में जनता की सहभागिता और उत्साह देखते ही बनता है।

इस प्रकार के आयोजन से समाज में जागरूकता बढ़ती है और लोगों में एक-दूसरे की मदद करने की भावना प्रबल होती है। इस शिविर ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि समाज में एकता और सहयोग से ही बड़े कार्य किए जा सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles