-4 C
New York
Monday, January 20, 2025

तीन दिवसीय कूड़ो प्रशिक्षण शिविर का जोधपुर में समापन

जोधपुर, 14 जुलाई, 2024
कूड़ो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देशन एवं एमएमए कूड़ो जोधपुर, कूड़ो राजस्थान की मेजबानी में आयोजित तीन दिवसीय कूड़ो के अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का समापन आज हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि भारत के प्रमुख कूड़ो कोच हांशी मेहुल वोरा (8 डिग्री ब्लैक बेल्ट) थे। साथ ही “राष्ट्रपति अवार्ड” से सम्मानित अन्तरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षक शिहान् राजकुमार मेनारिया और सेंसेई अरुणा पटेल की अध्यक्षता में यह समापन समारोह “आरीगातो गोजायमास्” एवं “बान्जाए” के उद्घोष के साथ संपन्न हुआ।

समारोह में विशिष्ट अतिथि एडवोकेट अशोक पटेल, विजय जयपाल, सचिव माननीय श्री हरिगोपाल राठी और संस्थान के कोषाध्यक्ष एवं महेश पब्लिक स्कूल के चेयरमैन माननीय श्री कैलाश मोदी भी मौजूद थे।

कूड़ो इंडिया के सचिव रेन्शी विस्पी खराडी, जिन्होंने 13 बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया है, भी उपस्थित थे। शिविर निदेशक एवं नैशनल खिलाड़ी सेम्पाई पोर्विक पटेल ने बताया कि जोधपुर मुख्यालय पर 20 से अधिक स्कूलों और पांच विश्वविद्यालयों के चयनित 200 से अधिक कूड़ो खिलाड़ियों ने इस प्रशिक्षण सत्र में भाग लिया। साथ ही 2000 से अधिक महिला, पुरुष और लड़के-लड़कियों ने अलग-अलग सेमिनार सत्रों में कूड़ो मार्शल आर्ट की उपयोगिता एवं आत्मरक्षा के प्रारंभिक अभ्यास किए और इसके आवश्यक प्रशिक्षण की उपयोगिता को स्वीकार किया।

सेंसेई अरूणा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के अंतिम तीन क्षेत्रों में “इप्पोन”, “निहोन” एवं “सनबोन” कुमिते (फाइटिंग) का सघन एवं लगातार अभ्यास किया गया। जमीनी फाइटिंग में “सानकाकू-जिमे”, “हिजागातामे”, “फुल गार्ड टू फुल माउंट” इत्यादि ‘दम गोंटू’ तकनीकों सहित कराते, जूडो, जुजुत्सु, मुआएथाई, थाई बॉक्सिंग, ब्राज़ीलियन जुजुत्सु एवं इजराइल की मिलीट्री आर्ट “क्रवमघा” जैसी कलाओं के आक्रमण तकनीक एवं बचाव तकनीक का प्रशिक्षण एवं अभ्यास संपूर्ण किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles