जोधपुर। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस एवं अरिहंत आंचल रहवासियों के संयुक्त तत्वावधान में आंचल परिसर में एक पौधा मां के नाम अभियान शुरू किया गया है।
इसके तहत परिसर में रहवासियों एव बच्चों ने मिलकर कर अपने क्षेत्र को हराभरा रखने का प्रण लेते हुए कई पौधे लगाए और उनकी सार सम्भाल की भी जिम्मेदारी ली। इस अभियान में रितेश सिह, रजनीश शर्मा, मनीष व्यास, अभिषेक दुबे, सजीव पारिख, ओमकार मिश्रा, राजू एवं दीपेश भटनागर ने योगदान दिया।