जोधपुर। पाल रोड मोतीबा नगर में नवनिर्मित खाटू श्यामजी मंदिर में दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत सोमवार को दूसरे दिन धूमधाम से खाटू श्यामजी व सालासर बालाजी की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
आयोजन समिति के सुधीर अग्रवाल ने बताया कि अंजनेश्वर धाम के पीठाधीश्वर संत शांतेश्वर महाराज, कनकेश्वरी देवी के सानिध्य में अभिजीत मुहूर्त में प्रथम पूज्य गणेशजी, खाटूश्यामजी, सालासर बालाजी की प्रतिमाएं धूमधाम से स्थापित की गई। इस दौरान सुबह वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ स्नान पूजन कर मूर्ति श्रृंगार किया। दोपहर बाद पूर्णाहुति के साथ महाआरती हुई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने खाटूश्यामजी व सालासर बालाजी के जयकारों के साथ भजन कीर्तन का आनंद बरसाया।
आयोजन समिति के सुधीर अग्रवाल ने बताया कि जोधपुरवासियों के लिए यह सुखद पहलू है कि जोधपुर में एक ही जगह प्रथम पूज्य गणेश, खाटू श्याम और सालासर बालाजी प्रतिरूप दर्शन साई धाम में यह दिव्य आयोजन संपन्न हुआ है। अब सूर्यनगरीवासियों को जोधपुर में ही खाटू श्याम और सालासर दरबार के दर्शनों का लाभ मिलेगा।