जोधपुर। पर्यटन से जुड़े लोगों की चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता टूरिज्म प्रीमियर लीग में सोमवार को ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला ग्रांड टर्फ बनाम रेडिसन के बीच स्पार्टन क्रिकेट मैदान में खेला गया। जिसमें ग्रांड टर्फ ने मैच जीता।
कमेटी के नरेंद्र सिंह खीची ने बताया कि मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए रेडिसन ने तय ओवर में राजीव के 62 रन की बदौलत 9 विकेट खोकर 128 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में आई ग्रांड टर्फ ने 14 ओवर में 4 विकेट खोकर महावीर व जसवंत की धुआंधार बल्लेबाजी व अद्र्र्धशतक से लक्ष्य प्राप्त करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज कर टूरिज्म कप को अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द प्लेयर रहे जसवंत ने 4 विकेट लिए। कमेटी के दलपत सिंह भाटी ने बताया कि फाइनल में मुख्य अतिथि मेहरानगढ़ ट्रस्ट के जनरल मैनेजर जगत सिंह राठौड़, रेडिसन के डायरेक्टर जीवन जाखड़, जुगल जाखड़ व रमेशचंद्र शर्मा थे। संचालन कैलाश तंवर व अमित पाराशर ने किया।