छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर आज जोधपुर में छात्र रक्त क्रांति अभियान की शुरुआत छात्रनेता हेमंत चौधरी ने अपने खून से मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर की।
प्रदेश में पिछले दो साल से बंद पड़े छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रदेश के तमाम छात्र-छात्राओं में रोष है। प्रदेश में हर जगह छात्र-छात्राओं द्वारा कई तरीकों से प्रदर्शन किए जा रहे है। इसी अनुक्रम में जोधपुर से छात्र रक्त क्रांति का आगाज़ किया गया है। छात्रनेता हेमंत चौधरी ने बताया कि जि़ला व प्रदेश स्तर पर सभी विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में अभियान को चलाया जाएगा। छात्र शक्ति के रक्तांकित अंगूठों को पत्र पर लगाकर मुख्यमंत्री को पत्र सौंपा जाएगा। मुख्यमंत्री से निवेदन है कि जल्द से जल्द राजनीति की प्रथम सीढ़ी छात्रसंघ चुनाव को पुन: बहाल करें। इस दौरान ज्ञानुदया चौधरी, प्रदीप बांगड़वा, जुंझारसिंह चौधरी, सुरेंद्र बिश्नोई आदि छात्रों ने खून भरे अंगूठे के स्टाम्प लगाकर क्रांति का आगाज किया।