जोधपुर। लघु उद्योग भारती की महिला इकाई के तत्वावधान में एक निजी होटल में अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुनिल गोलेच्छा व सुरभि गोलेच्छा ने कहा कि महिलाओं को निवेश के विभिन्न आयामों को तलाश करके धन को निवेश करना उचित रहता है। वित्तीय पूंजी निवेश पर निरन्तर लोगों का भरोसा बढ़ रहा है। उन्होंने विभिन्न निवेश के विकल्पों, लॉन्ग व शॉट टर्म रिटर्न, बाजारों के नियमों एवं विभिन्न वित्तीय उत्पादों के बारे मे जानकारी दी। व्यक्तिगत वित्त पर बचत एवं निवेश के बारे मे बताते हुए कहा कि पूजी बाजारों में निवेश करने से धन अधिक सुरक्षित रहता है एवं दीर्धावधि में बहुत लाभकारी भी साबित होता है। उन्होंने कहा कि बचत का शाब्दिक अर्थ कल का खर्चा है इसलिये बचत करना आवश्यक है ताकि भविष्य के अप्रत्याशित बड़े खर्चों के लिए समायोजित धन की व्यवस्था आसानी से हो सकेगी।
लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने कहा कि मोदी सरकार ने छोटे उद्योगों को भी कैपिटल मार्केट (पूंजी बाजार) से धन उगाने की व्यवस्था कर दी है जिसका उपयोग अनेक लघु उद्योगों ने किया है। जोधपुर प्रान्त अध्यक्ष महावीर चौपड़ा ने महिलाओं उद्यमियेां को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने व बचत करने के लिए प्रोत्साहित पर बल दिया। महिला इकाई अध्यक्ष मोना हरवानी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि लघु उद्योगों को धीरे-धीरे कैपिटल मार्केट की ओर बढक़र धन की उपलब्धता करनी चाहिए ताकि छोटे उद्योगों को बढ़ावा दिया जा सके।
महिला इकाई द्वारा सुनिल गोलेच्छा व सुरभि गोलेच्छा का दुपट्टा ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती की मंजू सारस्वत, जयपुर प्रान्त महामंत्री सुनीता शर्मा महिला इकाई कोषाध्यक्ष शिल्पा अग्रवाल, सहसचिव इन्दु चौपड़ा, नलिनी बंसल, सदस्य मीनाक्षी, मनीषा शर्मा, संतोष, रजनी वरवानी, मन्जू मेवाड़ा, सुमी, सविता, सुनिता शर्मा, निधि सिंह सहित अनेक महिलाएं एवं अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अन्त में धन्यवाद सचिव कंचन लोहिया ने दिया।