जोधपुर। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालसमंद पांचवी नेशनल सर्टिफाइड यूपीएचसी बनी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर शहर डॉ. सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जोधपुर अर्बन के चिंहित स्वास्थ्य केंद्रों का जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय टीमों द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता कार्यक्रम के अंतर्गत असेसमेंट किया गया है। इसी के तहत यूपीएचसी बालसमंद सर्टिफाइड अस्पताल बनाया गया है।
नेशनल क्वालिटी असेसमेंट प्रोग्राम के जिला नोडल एवं अतिरिक्त सीएमएचओ (पक) डॉ. रामनिवास सेंवर ने बताया कि शहरी क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों पर हुए राष्ट्रीय गुणवत्ता कार्यक्रम असेसमेंट जोधपुर के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालसमंद का राष्ट्रीय दल द्वारा 22 व 23 मार्च को गुणवत्ता कार्यक्रम के अंतर्गत असेसमेंट किया गया। इस अस्पताल में राष्ट्रीय गुणवत्ता मापदंडों के अनुरूप एक्सट्रेनल असेसमेंट के प्रत्येक पहलू का बारीकी से निरीक्षण कर जायजा लिया गया। डॉ सेंवर ने बताया कि ओवर ऑल 87 प्रतिशत स्कोर के साथ जोधपुर की यूपीएचसी बालसमंद को राष्ट्रीय क्वालिटी सर्टिफिकेशन के लिए योग्य माना गया। डॉ सेंवर ने बताया कि नेशनल सर्टिफाइड होने से अस्पताल को प्रतिवर्ष दो लाख रुपए का अतिरिक्त बजट आगामी तीन साल तक मिलेगा, जिसमें से 25 फीसदी अस्पताल स्टाफ को प्रोत्साहन के रूप में मिलेगा। इसमें असेसमेंट में अस्पताल स्टाफ के साथ ही क्वालिटी सेल मेंबर डॉ. सरोज चौधरी, डॉ. रजत श्रीवास्तव, डॉ. नरेश दायमा, डीपीएम अमनदीप चौधरी, डॉ. अशोक बिश्नोई, यूएनएफपीए पार्टनर डॉ. गिरीश माथुर आदि ने सहयोग प्रदान किया।