जोधपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र मंगलवार को जोधपुर आएंगे तथा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राज्यपाल कलराज मिश्र मंगलवार को सुबह 11.15 बजे जोधपुर पहुंचेंगे। यहां से वे नागौर रोड़ स्थित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जाएंगे। राज्यपाल वहां विश्वविद्यालय के 7वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे तथा दोपहर तीन बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे।