जोधपुर। पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरदार दून पब्लिक स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन कक्षा नवमीं के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। इस प्रार्थना सभा में विशिष्ट अतिथि के रूप में पर्यावरण समन्वयक जोधपुर महानगर किशोर सांखला उपस्थित थे।
नवकार मंत्र द्वारा प्रार्थना सभा का आरंभ किया गया। तत्पश्चात् तनुश्री सुराणा ने जीवनदायिनी प्रकृति को लेकर अपने विचारों को प्रस्तुत किया। कक्षा नवमीं-सी व ई के विद्यार्थियों ने सामूहिक गान प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात पर्यावरण जागरूकता को मद्देनजऱ रखते हुए एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई जिसमें बताया गया कि प्रकृति किसी के साथ भेदभाव नहीं करती है। अपनी चीज़ों का स्वयं उपभोग नहीं करती है, मनुष्य पर्यावरण से जीवन का अमृत रस तो लेते हैं लेकिन बदले में उसे विष देते हैं, जहर घोल देते है। प्रार्थना सभी की अगली कड़ी में अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता रहे प्रतिभागियों को पूर्व मुख्य न्यायाधीश प्रकाश टांटिया द्वारा प्रेषित किए गए पांच हजार रुपए नगद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया गया। सभा के समापन में प्राचार्या डॉ. मयूरी खत्री ने प्रेरणादायक शब्दों में कहा कि पर्यावरण प्रदूषण आज एक गंभीर विषय बन गया है। इसके लिए हमारी नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए कि हम कम से कम प्रदूषण फैलाएं। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। प्रार्थना सभा में भावना कच्छवाहा, आरती भगतानी, कुलेश्वर सिंह, रेखा जोशी, अंकिता व्यास, सुरभि व्यास, रक्षिता मेहता, सुमित परिहार, मनीष डांगी, चंदन परिहार, माधव जावड़ा, दीपिका प्रजापत, मीना हाड़ा, डॉ. ज्योत्सना भाटी, दीपाली मेड़तिया, प्रदीप कंसारा का सहयोग रहा।