जोधपुर। कमला नेहरू नगर स्थित लक्की बाल निकेतन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के सभागार में अंतर विद्यालय नृत्य प्रतियोगिता नृत्यामृतम् सीजन – 2 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लक्की बाल निकेतन सहित लक्की इंटरनेशनल स्कूल, यूरो इंटरनेशनल स्कूल, विद्याश्रम सरदार दून एवं सेंट एन्स आदि विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्राचार्य कुलदीप सिंह राठौड़, राणा प्रताप सिंह, अनुपमा एवं कंचन जाजू ने दीप प्रज्वलित कर किया। नृत्य प्रतियोगिता को तीन वर्गों में विभाजित किया गया। कक्षा छठी-आठवीं वर्ग के विद्यार्थियों को कठपुतली नृत्य, कक्षा नवीं-दसवीं विद्यार्थियों को प्रेरणादायक गीत एवं कक्षा ग्यारहवीं-बारहवीं के विद्यार्थियों को सामाजिक मुद्दे थीम दी गई। निर्णायक मंडल द्वारा कक्षा छठी-आठवीं वर्ग में अवर लेडी ऑफ पिलर कॉन्वेंट को प्रथम स्थान, सेंट एन्स को द्वितीय स्थान, कक्षा नवीं-दसवीं वर्ग में लक्की बाल निकेतन विद्यालय को प्रथम स्थान, अवर लेडी ऑफ पिलर कॉन्वेंट को द्वितीय स्थान एवं कक्षा ग्यारहवीं-बारहवीं वर्ग में विद्या आश्रम को प्रथम स्थान, लक्की बाल निकेतन विद्यालय को द्वितीय स्थान घोषित किया। इसके अतिरिक्त व्यूअर्स चॉईस अवार्ड लक्की बाल निकेतन के कक्षा छठीं-आठवीं वर्ग के विद्यार्थियों को तथा बेस्ट अटायर अवार्ड लक्की बाल निकेतन विद्यालय के कक्षा नवीं-दसवीं वर्ग के विद्यार्थियों को दिया गया। विजेताओं को प्रमाण-पत्र ट्रॉफी व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन डॉ. बिन्दु व्यास, छाया श्रीमाली के निर्देशन में कार्तिक, जिया, साम्या व कृष्णा द्वारा किया गया। कार्यक्रम प्रभारी कल्पेश श्रीमाली थे।