जोधपुर। रसूल अल मालाहिम राजस्थान से 101 वर्षीय जेवतो को उमराह पर भेज रहा है।
डायरेक्टर सैय्यद हारून अली ने बताया कि जेवतो अपने परिवार के सदस्यों के साथ उमराह करने के लिए जा रही है और सऊदी प्रशासन ने भी पूरे मेडिकल एवं फिटनेस सर्टिफिकेट लेने के बाद जेवतो को उमराह के लिए आमंत्रित किया है। इस मौके पर कंपनी के हैदर खान सिंधी ने बताया कि रसूल अल मालाहिम ग्रुप के 35 हाजी जेवतो के साथ इंदिरा गांधी हवाई अड्डा से जेद्दाह के लिए उड़ान भरेंगे।