जोधपुर। बार कौंसिल ऑफ इंडिया सर्टिफिकेट एंड प्लेस ऑफ प्रेक्टिस (वेरिफिकेशन) नियम, 2015 की प्रशासनिक समिति-प्रथम की बैठक सैयद शाहिद हसन की संयोजकता में संपन्न हुई।
बैठक में समिति द्वारा करीब 712 अधिवक्ताओं का नवीनीकरण किया गया। नवीनीकरण समिति के सदस्य सुशील कुमार शर्मा भी बैठक में उपस्थित थे। समिति ने अधिवक्ताओं द्वारा दिए जाने वाले शपथ-पत्र का प्रारूप भी निर्धारित किया गया एवं निर्देश दिए कि निर्धारित प्रारूप में ही शपथ-पत्र प्रस्तुत किया जाए।