जोधपुर। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत उम्मेद अस्पताल में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया ने बताया कि काजरी के वैज्ञानिकों द्वारा उपचारित एवं अंकुरित सीड बॉल से वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में डॉ. एसएन. मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. रंजना देसाई, स्त्री व प्रसूति रोग विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. रिजवाना शाहीन, वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. कल्पना मेहता, डॉ. हितेश भंसाली, नर्सिंग अधीक्षक रुक्मणी रावल, एएनएम ट्रेनिंग केन्द्र की प्रधानाचार्य शाह बानो सहित विभिन्न वार्डों के वार्ड प्रभारी, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारियों एवं संगठन के पदाधिकारी चंद्रा हर्ष, अर्चना अग्रवाल, नृसिंह परिहार, नंदलाल, बाबू सिंह सहित अस्पताल के विभिन्न नर्सिंग अधिकारियों ने अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण किया।