जोधपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार व निदेशालय महिला अधिकारिता के निर्देशानुसार मिशन शक्ति योजना में संकल्प: हब एम्पावरमेंट वूमन अन्तर्गत विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में महिला सशक्तिकरण जिला हब कार्यालय में महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर मिशन शक्ति स्कीम की जानकारी प्रदान की गई।
महिला सशक्तिकरण जिला हब जोधपुर के जेण्डर स्पेशलिस्ट कानाराम सारण ने बताया कि संकल्प: हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमन अन्तर्गत सौ दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत मिशन शक्ति स्कीम के जानकारी प्रदान की गई जिसमें वन-स्टॉप सेन्टर, महिला हेल्प लाइन, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र की जानकारी दी एवं इसका प्रचार प्रसार ग्रामीण महिलाओं तक पहुंचाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जागरूक करने के बारे में बताया ताकि जरूरत महिलाओ को राहत प्रदान की जा सके। बैठक में उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग जोधपुर ग्रामीण के उपनिदेशक ओमप्रकाश ने महिला पर्यवेक्षकों को मिशन शक्ति के तहत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अन्तर्गत प्रथम बार गर्भवती होने वाली महिलाओं एवं दूसरी संन्तान लडक़ी होने पर मातृत्व लाभ देने के लिए गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण नजदीकी आंगनवाड़ी केन्द्र पर करवाने हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मोटिवेट किया। साथ ही गर्भवती महिलाओं को डीबीटी योजना का लाभ देने के लिए आधार नामांकन एवं बैक या पोस्ट आफिस में बैंक एकाउण्ट खुलवाने में सहयोग करे।