जोधपुर। मेघवाल समाज विकास समिति द्वारा समाज की प्रतिभाओं व भामाशाहों का सम्मान किया गया।
समिति के अध्यक्ष जगदीश इंदलिया ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता महामंडलेश्वर प्रोफेसर स्वामी आत्माराम महाराज ने की। महामंडलेश्वर ने कहा कि हमें संतों एवं महापुरुषों के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए शिक्षा की मुहिम को आगे बढ़ाना चाहिए। साथ ही महाराज ने कहा कि समाज के सहयोग से हनुमान भाखरी के आश्रम में ऊपरी मंजिल बनाकर पुस्तकालय बनाया जा सकता है। जिससे समाज के विद्यार्थी प्रतियोगिता की तैयारी एवं अध्ययन कर सके। कार्यक्रम में कई भामाशाह एवं प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। साथ ही नवनियुक्त भारतीय दलित साहित्य अकादमी के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ. गिरधारी परिहार का भी माला साफा पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जगदीश केणिया, कमलेश तिड़दिया, गणपतराम मेहरा, सुभाष चुनिया, जगदीश जायल सहित विद्यार्थी एवं समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।