जोधपुर। संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने बुधवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिलेभर से आए फरियादियों की परिवेदनाओं को गंभीरता से सुनकर मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी माध्यम से प्राप्त आमजन की परिवेदनाओं को संवेदनशीलता के साथ त्वरित निस्तारित करें। इस दौरान पटेल ने आमजन की समस्याओं को तसल्ली से सुना और विश्वास दिलाया कि समस्याओं का यथोचित समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। जनसुनवाई में आए फरियादियों ने विद्युत, पेयजल सहित अन्य परिवेदनाएं मंत्री पटेल को सौंपी जिस पर उन्होंने परिवेदनाओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। पटेल ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों को मिल सके इस उद्देश्य से जनसुनवाई की जा रही है।