जोधपुर। अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्रह्माण महिला महासभा के तत्वावधान में 11 अगस्त को आयोजित होने वाले सावन सखी महोत्सव 2024 के बैनर का विमोचन किया गया है।
कार्यक्रम में महासभा की राष्ट्रीय सचिव जयश्री राणेजा, प्रांतीय सांस्कृतिक मंत्री खुशी उपाध्याय, संभागीय अध्यक्ष आशा तिवारी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरिता तिवारी, जिला उपाध्यक्ष किशोरी उपाध्याय, सांस्कृतिक मंत्री ममता उपाध्याय, कविता पंचारिया उपस्थित रहे। विमोचन एडवोकेट प्रिंकल जोशी एवं मीनाक्षी जोशी के आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आगाज करते हुए पदाधिकारियों द्वारा नई उमंग नई दिशा की थीम पर समाज में महिलाओं और बालिकाओं को एकत्रित कर नए विचारों और सकारात्मक सोच के साथ समाज को आगे बढ़ाने का प्रयास करने की पहल का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में पिछले साल की भांति महिलाओं और बालिकाओं के लिए रंगारंग कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। साथ ही युवा पीढ़ी के लिए नई रचनात्मक और प्रेरणास्पद प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।