जोधपुर। अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन (आईबीएफ) के प्रदेशाध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत ने संगठन का विस्तार किया है।
फेडरेशन के प्रदेश युवाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि बैठक में राजस्थान के विभिन्न संभाग और जिला मुख्यालय पर कार्यकारिणियों के विस्तार के अलावा विभिन्न आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इसी के चलते प्रोफेसर डॉ. स्वाति शर्मा को अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन की जोधपुर संभाग की महिला अध्यक्ष और कमल पुरोहित को जयपुर संभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया। दोनों नियुक्त किए गए अध्यक्षों को निर्धारित समय में संभाग स्तर की कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिए जाने के साथ संभाग में आने वाले जिलों में भी कार्यकारिणी के गठन और विस्तार के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर राजस्थान के हर जिले और संभाग स्तर पर संगठन की मजबूती के साथ समाज हित में आवश्यक कार्यक्रम आयोजित करने, सदस्यता अभियान, शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण संरक्षण के तहत सघन वृक्षारोपण, रोजगार, सामूहिक विवाह, वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन मंडल स्थापित करना, रोजगार और हेल्प डेस्क स्थापित करना, बैंकिंग क्लासेज लगाना, सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण, खेलकूद प्रतियोगिता, प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान, रक्तदान शिविर, नैतिक शिक्षा संस्कार के अलावा वैदिक पद्धति के शिविर लगाना, संगीत और कला संस्कृति के शिविर लगाना, स्वास्थ्य जांच संबंधित शिविर लगाना और आईबीएफ की डायरेक्टरी तैयार करने जैसे निर्णय लिए गए। बैठक में फेडरेशन के जिला अध्यक्ष राजेश सारस्वत, जिला उपाध्यक्ष बजरंग स्वामी महिला जिलाध्यक्ष गायत्री उपाध्याय, जिला महामंत्री गौरव निम्बावत, सोशल मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य, लाल बून्द जिंदगी रक्षक संस्थान के अध्यक्ष रजत गौड़, रामचंद्र सिंह राजपुरोहित, एडवोकेट कौशल गौतम, सोहन सिंह राजपुरोहित, संतोष राजपुरोहित, डिंपल गौड़, सुलोचना गौड़, रश्मि शर्मा, शुभा अवस्थी, डॉ गीता व्यास एवं और यश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।