जोधपुर। मोतीबा नगर पाल रोड साईधाम क्षेत्र में नवनिर्मित खाटू श्यामजी व सालासर बालाजी मंदिर में शुक्रवार शाम को महाप्रसादी के साथ विशाल भक्ति संध्या का आयोजन होगा। आयोजन समिति के गोवर्धन लाल सुधीर अग्रवाल ने बताया कि अजनेश्वर धाम के मठाधीश संत शांतेश्वर महाराज और साध्वी कनकेश्वरी देवी की प्रेरणा से साईधाम क्षेत्र में नवनिर्मित गणेशजी, खाटू श्यामजी, सालासर बालाजी मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के निमित
भक्ति वात्सल्य श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसादी व विशाल भक्ति संध्या का आयोजन होगा। भक्ति संध्या में गुजरात के भजन गायक नंदू भाई और उनकी टीम भक्तिमय प्रस्तुतियां देंगे। भक्ति संध्या में बड़ी संख्या में श्याम भक्त मौजूद रहेंगे।