जोधपुर। जिले की भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढढोरा के किसान बीमा कंपनी की वजह से फसल बीमा क्लेम लेने के लिए चक्कर काट रहे हैं। किसानों का कहना है कि बीमा कंपनी की ओर से मनमानी से फसल क्लेम पास किया गया। इसके चलते पूरी ढढोरा ग्राम पंचायत में किसी को भी फसल बीमा क्लेम नहीं मिला जबकि उनके यहां पर 80 प्रतिश से अधिक फसल खराब हो चुकी है। इसी को लेकर अब गुरुवार को गांव के किसान जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और यहां पर ज्ञापन दिया।
गांव के किसान श्रीराम सियाग ने बताया कि साल 2023 में ग्राम पंचायत ढढोरा के पटवार मंडल मंगेरिया के किसानों ने खरीफ फसल बीमा योजना के तहत बीमा करवाया था। सूखाग्रस्त होने के चलते उनकी फसल 80त्न तक खराब हो गई। इसके चलते किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन भोपालगढ़ के संपूर्ण तहसील में राजस्थान सरकार की ओर से सुखा घोषित होने के बावजूद उनके पंचायत में फसल बीमा क्लेम का पैसा किसानों को नहीं मिला है जबकि तहसील के अन्य सभी गांव में फसल बीमा क्लेम राशि किसानों के खाते में आ चुकी है। ग्राम पंचायत के पटवार मंडल मुंगेरिया के सभी किसानों का बीमा क्लेम एआईसी कंपनी की मनमानी के चलते रोक दिया गया है। इसलिए जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर किसानों ने जल्द बीमा क्लेम देने की मांग की। इस दौरान श्रवण राम खोजा, हनुमान सिंह राजपुरोहित, आशा राम बेड़ा, ढ़ढ़ोरा सरपंच सुखराम मेघवाल, तिलोक राम जाजड़ा, महेश राम बेड़ा, निंबाराम बेड़ा, भोलाराम तिलक, महिपाल बेड़ा, हुकमाराम पाराशरीय, सुमेर राम प्रजापत मौजूद रहे।