जोधपुर। तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा द्वारा 21 जुलाई को आयोजित होने वाले मंत्र दीक्षा कार्यक्रम के बैनर का विमोचन मेघराज तातेड़ भवन सरदारपुरा में साध्वी प्रमोद श्रीजी के सानिध्य में किया गया।
संयोजक विकास चोपड़ा एवं अभिषेक संचेती ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा द्वारा प्रतिवर्ष बाल पीढ़ी के संस्कार निर्माण हेतु मंत्र दीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस बार जो बच्चे 9वे साल में है उनको मंत्र दीक्षा दी जाएगी। कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष मिलन बांठिया, मंत्री देवीचंद तातेड़ एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।