जोधपुर। राजकीय कन्या महाविद्यालय सूरसागर की छात्रा सिया पारीक को गुरुवार को राज्य सरकार की काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना के तहत स्कूटी मिलने पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर अरुण व्यास ने बधाई दी।
उन्होंने कालेज की अन्य छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें भी अध्ययन में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए मेहनत करनी चाहिए। कॉलेज में स्कॉलरशिप प्रभारी डॉ. सुनिता चावड़ा ने बताया कि कॉलेज की चार छात्राओं दिव्या, प्रियंका सोलंकी, सिया पारीक और चंचल का चयन इस स्कूटी योजना के तहत हुआ है। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार ने ख़ुशी व्यक्त की है और इन लाभार्थी छात्राओं को बधाई दी है।