जोधपुर। राशन विक्रेताओं ने गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा है।
उनका कहना है कि गत माह मुख्यमंत्री के नाम पहले भी नौ सूत्री मांग पत्र प्रस्तुत किया गया लेकिन ना तो सरकार और ना ही खाद्य विभाग के अधिकारियों ने उक्त मांगों पर कोई संज्ञान लिया। इस कारण विवश होकर वापस ज्ञापन दिया गया है। उन्होंने ज्ञापन में राशन विक्रेता को प्रतिमाह 30 हजार रुपए मानदेय देने, गेहूं पर दो प्रतिशत छीजत देने, बकाया कमीशन देने, आधार सीडिंग की राशि, प्रवासी योजना के तहत वितरण कराए गए गेहूं का कमीशन व ईकेवाईसी का सीडिंग का मेहनताना देने आदि की मांग की गई है।