जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ मानसून के दौरान रेलवे ट्रैक की मॉनिटरिंग और कटाव वाले क्षेत्रों के बारे में चर्चा की।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि मानसून के समय ट्रेनों में भी लीकेज के कारण पानी आ जाता है, ट्रैक पर कई स्थानों पर पानी भर जाता है इसको लेकर भी अभी से पर्याप्त व उचित समाधान किए जाने पर डीआरएम ने दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने बताया कि मंडल पर यात्री शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए मंडल कार्यालय में यात्री द्वारा की गई शिकायतों का कम से कम समय में निवारण करने के लिए वार रूम स्थापित किया गया है। वार रूम को वाणिज्य, आरपीएफ, यांत्रिक और परिचालक विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटर किया जा रहा हैं।
उन्होंने बताया कि जोधपुर रेल मंडल पर मानसून सीजन में रेल गाडिय़ों के सुचारु एवं सुरक्षित संचालन के संबंध में आवश्यक कदम उठाए गए हैं। मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा हेतु प्लेटफार्म शेल्टर के ड्रेनेज का समय-समय पर निरीक्षण एवं आवश्यक रख-रखाव करने, रेलपथ पर स्थित सभी बड़े एवं छोटे पुलों का निरीक्षण एवं वाटर-वे की सफाई करने, रेलवे को प्रभावित करने वाले सभी तालाबों आदि का राज्य सरकार के संबंधित अधिकारियों एवं इंजीनियरों के साथ में निरीक्षण एवं सभी संवेदनशील पुलों एवं स्थानों पर दिन-रात सुरक्षा पहरी की तैनाती करने, वर्षा के समय रेलपथ (रेल लाइन) पर स्टाफ द्वारा पेट्रोलिंग की व्यवस्था करने, मंडल के सभी अंडरपास पर वर्षा के दौरान पानी को बाहर निकालने के लिए पंपिंग (पम्प) की व्यवस्था करने, सभी संवेदनशील अंडरपास पर चेतावनी बोर्ड एवं सुरक्षा जंजीर का प्रावधान करने आदि के निर्देश दिए गए है।