जोधपुर। सुमित्रा सेवा संस्थान के तत्वावधान में कल्याण राम स्नेही के जन्म दिवस के उपलक्ष में राजकीय आयुर्वेद नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र मगरा पूजला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति एवं नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती परिहार के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर से पहले कुलपति द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया। शिविर में कुल 61 यूनिट रक्तदान हुआ। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी के प्राचार्य डॉ. चंद्रभान शर्मा एवं राजकीय आयुर्वेद नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र मगरा पूंजला के प्राचार्य डॉ. महेंद्र कच्छवाहा उपस्थित रहे।