जोधपुर। रोडवेज से रिटायर्ड कर्मचारियों ने समय पर पेंशन व अन्य लाभ देने की मांग को लेकर आज एक ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने बताया कि राजस्थान रोडवेज के जोधपुर संभाग के पेंशन, परिवारिक पेंशनर व अन्य सेवानिवृत कर्मी पेंशन व अन्य भुगतान में निरंतर हो रहे विलम्ब से परेशान है। उन्होंने मांग की है कि रोडवेज पेंशनर को राज्य सरकार की तरह से कोषालय से पेंशन का भुगतान प्रारंभ किया जाए। वर्तमान व्यवस्था के अन्तर्गत निगम पेंशनर्स को माह के प्रथम कार्य दिवस को पेंशन भुगतान किया जाना चाहिये। अक्टूबर 2022 से सेवानिवृत हुए निगम कर्मियों के बकाया चल रहे उपदान, उपार्जित अवकाश, अधिश्रम भत्ता, राजपत्रित व साप्ताहिक अवकाश, ऑन ड्यूटी रेस्ट सहित देय समस्त भुगतान तुरंत एक मुश्त किए जाए और समय समय पर रोके गए महंगाई भत्ते की बकाया राशि का सम्पूर्ण भुगतान करने आदि की मांग का ज्ञापन सौंपा गया।