जोधपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धींगाणा के छात्र-छात्राओं ने प्रवेशोत्सव अभियान के अंतर्गत रैली निकालकर अभिभावकों से अपने बच्चों का नामांकन कराने की अपील की।
पंचायत शिक्षक सोहनलाल पंवार ने बताया कि सरपंच बीरबल राम बिश्नोई, एसएमसी अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, जीएसएस अध्यक्ष श्यामलाल बेरा, कार्यवाहक प्रधानाचार्य धनाराम बेरा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस मौके पर सरपंच विश्नोई ने कहा कि सभी को शिक्षित कर ही एक सभ्य एवं संस्कारित समाज का निर्माण किया जा सकता है। रैली में शामिल बच्चों ने हाथ में जागरूकता स्लोगन लिखे तख्ती, पोस्टर और बैनर के माध्यम से लोगों को शिक्षा का महत्व बताया। इस अवसर पर गत बोर्ड परीक्षा परिणाम के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। रैली में वीरेंद्र लिंबा, ओमप्रकाश, भरत सिंह, मुकेश व्यास, सोनाली, सरोज कुमारी, मंजू, मीनाक्षी सहित स्टाफ मौजूद रहा।