जोधपुर। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज अस्थि एवं जोड़ रोग के सहायक आचार्य डॉ. निरोश्रम सिंह मील एवं एम्स जोधपुर अस्थि एवं जोड़ रोग के सहायक आचार्य डॉ. प्रबोध कांतिवाल यूके में फैलोशिप करके लौटे हैं।
डॉ. मील ने बताया कि फरवरी माह में जैसलमेर में राजस्थान ऑर्थोपेडिक एसोसियेशन के वार्षिक अधिवेशन में उन्हें व डॉ. कांतिवाल को इन्टरव्यू के माध्यम से ब्रिटिश इण्डियन ऑर्थोपेडिक एसोसियेशन व राजस्थान ऑर्थोपेडिक एसोसियेशन के संयुक्त प्रयास द्वारा आयोजित फैलोशिप के लिए चुना गया था। उन्होंने बताया कि यूके के रॉयल ग्वेंट एवं सेंट वूलोस हॉस्पिटल में हिप ऑथ्र्रोस्कोपी, घुटना एवं कंधे की एडवान्स दूरबीन द्वारा सर्जरी एवं रिवीजन जोड़ प्रत्यारोपण की आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त हुआ, जिससे यहां के मरीजों को इन अत्याधुनिक तकनीक से इलाज में फायदा मिलेगा। मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. रंजना देसाई एवं अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. अरुण वैश्य, महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एफ.एस भाटी व विभागाध्यक्ष डॉ. किशोर रायचंदानी ने डॉ. मील व डॉ. कांतिवाल को फैलोशिप पूर्ण करने पर बधाई दी।