जोधपुर। आषाढ़ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी को तेरापंथ धर्मसंघ के संस्थापक आचार्य भिक्षु के 299वें जन्मोत्सव मनाया गया। साथ ही बोधि दिवस और तेयुप कार्यकर्ता अंकित भंडारी के अठाई तप के अनुमोदना का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
अमर नगर स्थित तेरापंथ भवन में आयोजित हुए महामना भिक्षु को समर्पित अभ्यर्थना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शासन साध्वी जिनबाला ने कहा कि आचार्य भिक्षु सत्य मार्ग पर निरंतर बढऩे वाले थे। आज ही के दिन आचार्य भिक्षु को आत्मबोध की प्राप्ति हुई। साध्वी करुणा प्रभा ने आचार्य भिक्षु के के जीवन वृत्त को सभी के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि भिक्षु स्वामी ने विभिन्न कष्टों को सहकर कष्ट सहिष्णु बने। मर्यादाओं का निर्माण किया। इस अवसर पर साध्वी प्राची प्रभा ने गीतिका का संगान किया और साध्वी भव्य प्रभा ने पचरंगी तप में आगे बढऩे के लिए सभी भिक्षु भक्तगण को प्रोत्साहित किया।
प्रथम आचार्य की अभिवंदना स्वरूप आयोजित कार्यक्रम में जैन विश्वभारती पूर्व प्रवक्ता महावीर राज गेलड़ा, तेरापंथ सरदारपुरा सभा अध्यक्ष सुरेश जीरावला, महिला मंडल अध्यक्ष दिलखुश तातेड़, तेयुप अध्यक्ष मिलन बांठिया, तेयुप मंत्री देवीचंद तातेड ने अपने भावो से आचार्य भिक्षु के प्रति श्रद्धा समर्पण किया। कार्यक्रम का संचालन तेयुप कार्यकर्ता विकास चोपड़ा एवं जिनेन्द्र बोथरा ने किया। आभार ज्ञापन तेयुप उपाध्यक्ष मनसुख संचेती ने किया।