जोधपुर। भैरू बाग तीर्थ में शनिवार से चातुर्मास का विधिवत शुभारंभ हो जायेगा। चातुर्मास के प्रारंभ से ही भैरू बाग जैन तीर्थ में आचार्य तत्वदर्शन सूरिश्वर द्वारा अनवरत ज्ञान की गंगा बहाई जाएगी।
तीर्थ के प्रवक्ता दिलीप जैन एवं सचिव जगदीश गांधी ने बताया कि चातुर्मास के शुभारंभ के उपलक्ष्य में भैरू बाग तीर्थ में सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक नियमित रूप से धर्म सभा का आयोजन भी प्रारंभ हो जाएगा। तीर्थ के अध्यक्ष गणेश भंडारी एवं उपाध्यक्ष आदेश्वर कोचर ने बताया कि संपूर्ण चातुर्मास में आचार्य तत्वदर्शन सूरिश्वर द्वारा धर्मोपदेश देते हुए प्रभु आराधना, साधना, जप, तप, त्याग एवं तपस्या के साथ आत्मकल्याण की ओर अग्रसर होने की निरंतर प्रेरणा दी जाएगी। चातुर्मास दौरान सामूहिक सिद्धि तप की आराधना सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन भी किया जाएगा।