जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के संयुक्त मंडल सचिव शंकर सिंह भाटी के जन्मदिन पर शनिवार को मंडल कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने यूपीआरएमएस के मंडल कार्यालय में रक्तदान शिविर के बैनर का विमोचन किया।
इस अवसर पर डीआरएम ने कहा कि जन्म दिन जैसे अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन करना बहुत पुनीत कार्य है। यूपीआरएमएस के कार्यकारी महामंत्री अजय शर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर को लेकर रेलकर्मियों में उत्साह है और बडी संख्या में रेलकर्मियों ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। संयुक्त मंडल सचिव शंकर सिंह भाटी ने बताया कि एकत्रित रक्त जरूरतमंद के काम आ सकेगा। बैनर के विमोचन के अवसर पर यूपीआरएमएस के मंडल सचिव एनजे सिंह, मंडल अध्यक्ष धुडाराम गुजर, अनिल व्यास, राजेश शर्मा, शंकर सिंह भाटी, दिनेश चौधरी सहित बड़ी संख्या में यूपीआरएमएस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।