3.2 C
New York
Sunday, January 19, 2025

राजेन्द्र भवन में 119 दिन होंगे धार्मिक अनुष्ठान

जोधपुर। खेरादियों का बास स्थित श्री राजेन्द्र भवन में साध्वी कारुण्य लता एवं अन्य साध्वी वृंद की निश्रा में शनिवार से चातुर्मास प्रारम्भ होंगे।
संघ अध्यक्ष पारस पोरवाल व सचिव हीराचंद भंडारी ने बताया कि इस दौरान प्रतिदिन सुबह नौ बजे प्रवचन, सायं प्रतिक्रमण के अतिरिक्त 11 अगस्त से 19 अगस्त तक नौ दिवसीय नमस्कार महामंत्र आराधना, बीस अगस्त को पारणा व तपस्वियों का बहुमान, 31 अगस्त को पर्व पर्युषण प्रारंभ, तीन सितंबर को बड़ा कल्प, चार सितंबर को प्रभु महावीर का जन्म वाचन, सात सितंबर को संवत्सरी महापर्व एवं आठ सितंबर को तपस्वियों का पारणा व सामूहिक क्षमा याचना, 15 सितंबर को स्वामी वात्सल्य, नौ अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक नौ दिवसीय श्री नवपद ओली तप की आराधना, 18 अक्टूबर को पारणा व तपस्वियों का बहुमान, 31 अक्टूबर को प्रभु महावीर का निर्वाण कल्याणक, दो नवंबर को गणधर गौतम रासा, छह नवंबर को ज्ञान आराधना दिवस, 15 नवम्बर को शत्रुंजय भाव यात्रा के साथ 119 दिवसीय चातुर्मास समाप्त होगा। संघ प्रवक्ता कमल बाफना ने बताया कि इस अवधि में प्रतिदिन आयंबिल तप की आराधना के साथ उपवास, एकासना, बियासना तप होंगे। मंदिरों में प्रतिदिन पूजा-अर्चना, आरती के साथ विशेष पूजन के कार्यक्रम भी होंगे। महिला मंडल के तत्वावधान में नियमित रूप से गेहूली, प्रवचन में भजनों की प्रस्तुति के साथ सामायिक, प्रतिक्रमण एवं अधिक से अधिक तप आराधना के कार्यक्रम होंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles