जोधपुर। विभिन्न मांगों को लेकर जलदाय कर्मियों ने शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया।
प्रांतीय नल मजदूर यूनियन इंटक जोधपुर के अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह सोलंकी व महामंत्री भंवरलाल गुर्जर के आह्वान यह धरना दिया गया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशानुसार वर्कचार्ज कर्मचारियों के पदनाम तथा चयनित वेतनमान अनुसार पदोन्नति करनी थी। अधीक्षण अभियंता जगदीश चन्द्र व्यास को संघ द्वारा लिखित तथा मौखिक आवेदन करने पर आज तक पदोन्नति नहीं की गई है और समय पर डीपीसी नहीं होने, तकनीकी कर्मचारियों को एएमएस ऐप से उपस्थिति से मुक्त रखने सहित अन्य मुद्दों पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं होने पर आज धरना दिया गया। यूथ इंटक अध्यक्ष भवानीसिंह सेवकी ने बताया कि धरने के दौरान अधीक्षण अभियंता वहां आए और कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय लिया जा रहा है। धरने में रामेश्वर गहलोत, प्रेम प्रकाश गुर्जर, महावीरसिह कुड़ी, राजू सुथार, राजेन्द्र व्यास, भवानीसिंह सेवकी, कानाराम माचरा, कृष्ण गोयल आदि उपस्थित रहे।