जोधपुर। बनाड़ रोड स्थित कैंट एरिया में ओम नगर व अन्य आसपास के कॉलोनी में सडक़ डामरीकरण का शुभारंभ शहीद खींव सिंह की वीरांगना श्रवण कंवर एवं मातृशक्तियों द्वारा शहीद स्मारक ओम नगर पर भूमि पूजन से किया गया।
पूर्व जेडीए चेयरमैन डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़ ने शहीद वीरांगना को सम्मान देते हुए कहा कि शहीदों का सम्मान हमेशा सर्वोपरि रहा है और उनकी वीरांगना को सम्मान देना हम सभी का दायित्व है। इस दौरान कॉलोनी वासियों ने सडक़ डामरीकरण को लेकर मिठाई बांटकर खुशी जताई। इस मौके पर गुलाब सिंह डांवरा भी मौजूद रहे। अतिथियों ने कॉलोनी वासियों के साथ मिलकर पौधारोपण भी किया।