जोधपुर। स्थानीय नेहरू पार्क स्थित अंगे्रजी भाषा कौषल एवं व्यक्तित्व विकास संस्थान इंस्परिट इंस्ट्ीटयूट ऑफ कम्यूनिकेशन स्किल्स की ओर से संचालित पर्सनलिटी ग्रूमिंग एंड कम्यूनिकेशन स्किल कोर्स के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के बाद सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रतिष्ठित संस्थानों कॉलेज एवं यूनिवर्सिटीज के विद्यार्थियों ने अंग्रेजी भाषा कौशल और अपने व्यक्तित्व विकास का निर्माण किया। मौके पर प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों ने बहुत ही आत्मविश्वास के साथ कोर्स के दौरान सीखी गई बातों को एक्सप्रेस करते हुए कहा कि इस कोर्स को करने के बाद अब उन्हें कोई नहीं रोक सकता है। संस्थान के संस्थापक एवं मोटिवेशनल स्पीकर श्रीकांत गुप्ता ने बताया कि आईआईसीएस का उद्देश्य विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास करना है, उनके अंग्रेजी बोलने के डर को दूर भगाना और उनके आत्मविश्वास को जगाना है जिससे वह समाज और देश की उन्नति में सहयोग दे सके। सैंटर हैड नेहा गुप्ता ने विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में परिश्रम ईमानदारी उत्साह और उल्लास से काम करने की प्रेरणा दी।