जोधपुर। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत आरयूआईडीपी संभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजय माथुर के निर्देशन में सामुदायिक जागरूकता एवं जनसहभागिता इकाई द्वारा चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर नौ में लोगों को सीवरेज प्रणाली के बेहतर उपयोग व सुचारू संचालन के बारे में बताया।
रूडिप कैप से सामाजिक विकास विशेषज्ञ संतलाल सारण ने लोगों को बताया कि क्षेत्र में परियोजना के तहत सीवरेज प्रणाली के सुदृढ़ीकरण कार्य कर घरों के स्नानघर, रसोईघर व शौचालय के व्यर्थ जल को सीवर लाइन से जोड़ा गया है। सभी को ध्यान रखना होगा कि स्नानघर व बाथरूम से कचरा सीवर लाइन में नही जाना चाहिए। इससे सीवर लाइन अवरूद्ध हो जाती है जिससे घरों के आसपास गन्दा पानी ठहराव होने के कारण मक्खी व मच्छर पनपने से डेंगू, मलेरिया व अन्य दूषित जल जनित रोग हो सकते हैं। इसलिए सभी घर के रसोई व बाथरूम के आउटलेट पर जाली लगाएं, सब्जियों के टुकडे, जूठन, कचरा इत्यादि को नालियों में प्रवाहित नहीं करें। कार्यक्रम में उपस्थित एएसडी धीरेन्द्र वैष्णव ने स्वच्छता व साफ-सफाई के महत्व को समझाया। चर्चा के दौरान लोगों को परियोजना कार्यों से संबंधित सुझाव व शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 9828018303 के बारे में जानकारी दी।