जोधपुर। शहर के भीतरी भाग स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल के पास काला-गौरा भैरुजी मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें भजन गायक मयंक चौहान एंड पार्टी ने एक से बढक़र एक भजनों की प्रस्तुति दी।
भजन गायक मयंक चौहान ने चौसट जोगनी मंदिरीये रमजा और मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे.. भजनों की प्रस्तुति देखकर समां बांधा। भजन गायको ने भेरूजी लटियाला, माजीसा खाटू श्यामजी, रामदेवजी आदि के भजनों की भी प्रस्तुतियां दी। प्रारंभ में मयंक चौहान एंड पार्टी का योगेश बागडिय़ा, जितेंद्र बागडिय़ा, भोमराज भाटी, शुभम भाटी, रेखा बगडिय़ा, भगवती बगडिय़ा और दीपमाला भाटी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।