-6.9 C
New York
Monday, December 23, 2024

परशुराम महादेव पैदल यात्रा 28 को, तैयारियों को अंतिम रूप दिया

जोधपुर। जोधाणा धर्मार्थ सेवा संस्थान जोधपुर द्वारा संचालित बाबा परशुराम महादेव पैदल यात्रा 28 जुलाई को जोधपुर से रवाना होगी। यात्रा मार्ग में पडऩे वाले वाले पड़ाव स्थलों का जायजा लेकर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है। यात्रियों के लिए चाय पानी तथा भोजन की व्यवस्था संस्थान द्वारा निशुल्क की जाएगी। वृद्ध जनों के लिए वाहन व्यवस्था भी रखी गई है।
प्रवक्ता जयसिंह कच्छवाहा ने बताया कि पिछले 27 वर्षों की तरह इस वर्ष भी भगवान परशुराम महादेव पैदल यात्रा निकाली जा रही है। श्रावण वदी सातम पर 27 जुलाई को सांय 6 बजे शिव मन्दिर बनावता का बेरा चैनपुरा पर संस्थान के अध्यक्ष शंकरलाल कच्छवाहा द्वारा पूजा-अर्चना के बाद शोभायात्रा को रवाना किया जाएगा। विभिन्न मांगों से होते हुए यह शोभायात्रा लालसागर स्थित हनुमानजी का मन्दिर पहुंचेगी। इस शोभायात्रा में माताएं-बहिनें जल कलश लिए चलेगी। रात्रि को यहां भक्ति संगीत का कार्यक्रम होगा। अगले दिन रविवार को सुबह चार बजे लालसागर बालाजी मंदिर से पैदल यात्रा रवाना होगी। इसी दिन रात को प्रथम पड़ाव राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुड़ी गांव में होगा। दूसरा पड़ाव 29 जुलाई को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहट में रहेगा। इसी प्रकार तीस जुलाई को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांगड़ स्कूल पाली, 31 जुलाई को गुन्दोज, एक अगस्त को दोला, दो अगस्त को रानी, तीन अगस्त को सादड़ी, चार अगस्त को परशुराम महादेव (कुण्ड धाम) में रात्रि विश्राम रहेगा। पांच अगस्त को भगवान परशुराम महादेव के दर्शन के बाद यात्रा का समापन होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles