जोधपुर। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय परिसर में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी एण्ड यौगिक साइन्सेज के नवीन भवन में कक्षाओं के संचालन से पहले कुलपति प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति द्वारा वास्तु पूजा यज्ञ किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चन्द्रभान शर्मा द्वारा कुलपति एवं आगन्तुक अतिथियों का तिलक कलावा एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया। यज्ञ के उपरान्त महाविद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया एवं पधारे हुए अतिथि पीजीएनसीआईएसएम नई दिल्ली द्वारा आयोजित रिसर्च गाइड ओरियंटेशन प्रशिक्षण में वैज्ञानिक सत्रों के रिसोर्स पर्सन डॉ. मोहम्मद इदरिस, डॉ. योगिता जगदडे, डॉ. मनदीप जायसवाल, डॉ. योगेश देवले, डॉ. सरोजिनी हर्ती ने कुलपति के साथ पौधे लगाए। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. गोविन्द सहाय शुक्ल, उप कुलसचिव डॉ. मनोज अदलक्खा, प्रो. चन्दन सिंह, प्रो. देवेन्द्र सिंह चाहर, प्रो. हरीश सिघंल, होम्योपैथी प्राचार्य डॉ. गौरव नागर, योग एवं नेचुरोपैथी संकाय डॉ. राकेश गुप्ता, डॉ. धन्या उषा मधु कुमार, डॉ. मार्कण्डेय बारहठ, डॉ. शिप्रा श्रीवास्तव, श्री सतीश ठाकुर, आयुर्वेद एवं होम्योपैथी संकाय सदस्य के अतिरिक्त विश्वविद्यालय में आयोजित त्रिदिवसीय पीजी रिसर्च गाइड प्रशिक्षण में राजस्थान एवं अन्य राज्यों से आए प्रो. अशोक शर्मा डॉ. अश्विनी कुमार, डॉ. मनमोहन शर्मा, डॉ. पुरूषोत्तम शर्मा, डॉ. हरिमोहन मीणा, डॉ. ओमप्रकाश सारस्वत भी उपस्थित रहे।