जोधपुर। शहर के विद्यालयों में नया सत्र आरंभ हो चुका है और ग्रीष्मावकाश के पश्चात आने वाले छोटे बच्चों को आकर्षित करने के लिए विद्यालयों द्वारा नये-नये प्रयोग किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को स्थानीय रोटरी स्कूल मसूरिया के बच्चों में आइसक्रीम वितरण किया गया।
सहयोग भारती फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक जयंत माथुर ने बताया कि शहर में भीषण गर्मी को देखते हुए संस्था द्वारा संचालित छोटी सी आशा कार्यक्रम के अंतर्गत रोटरी स्कूल मसूरिया के बच्चों को आइसक्रीम वितरण किया गया, जिससे बच्चों को गर्मी व उमस से राहत भी मिली और उनके चेहरे पर मुस्कान के साथ ही ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ। कार्यक्रम संस्था निर्देशक राज गुप्ता की देखरेख में किया गया। कार्यक्रम का संचालन वीणा राठौर, राजश्री दवे, मनीषा माथुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ सुनील माथुर, नितिन बोहरा, विनोद जांगिड़, दौलत सिंह चौहान, प्रमोद सांखला, सत्यनारायण पंचारिया, अखेराज देवपाल आदि सदस्यों का सहयोग रहा।