जोधपुर। कूड़ो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा चल रहे अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के तीसरे व अन्तिम चरण का समापन आज यहां खेमे का का कुआं के डोजो हॉल में कूडो भारत के मुख्य प्रशिक्षक हान्शी मेहुल वोरा के मुख्य आथित्य व अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक व राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित शिहान् राजकुमार मेनारिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कूड़ो जोधपुर के सचिव एवं सहायक प्रशिक्षक संसाई राजकुमार बांगड ने बताया कि कूड़ो के वर्तमान विश्व चैंपियन सेंसेई टेरागुची नोरिहिडे (जापान) ने अपने प्रशिक्षण के तीसरे व अन्तीम चरण में मॉए-गेरी, मावाशी-गेरी उशिरो-गेरी योको-गेरी ओए-जूकी ग्याकू-जूकी के साथ ब्राज़ीलियन ज्युजुत्सू की ग्राउण्ड पर टेक्निक्स आर्मबार इत्यादि का प्रशिक्षण और अभ्यास करवाया। अंत में अतिथियों द्वारा शिविरार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।